Saturday, November 29, 2008

Aag Jalni Chaahiye

आग जलनी चाहिए

- दुष्यंत कुमार


हो गई है पीर पर्वत सी, पिघलनी चाहिए,
इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए .

आज यह दीवार परदों की तरह हिलने लगी,
शर्त लेकिन थी की यह बुनियाद हिलनी चाहिए.

हर गली में, हर शहर में, हर नगर, हर गाँव में,
हाथ लहराते हुए हर लाश चलनी चाहिए .

सिर्फ़ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं ,
सारी कोशिश है की यह सूरत बदलनी चाहिए .

मेरे सीने में नहीं, तो तेरे सीने में सही
हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए.

Thursday, November 06, 2008

Broken News: Obama became Prez

Readers are requested not to ask why I wrote this, to spare the horror let me explain and increase the post length. Every respectable blogger worth his bits and bytes has to blog about Obama and US Presidential race and try in vain to write something new. Since I do not have anything new to say, so let me just post.

(Readers are also request to comment worthless comments)