Showing posts with label satire. Show all posts
Showing posts with label satire. Show all posts

Monday, August 24, 2009

समलैंगिक कुक्कुर और बाबा बामदेव का उपचार (प्रहार)

सुनने में आया है की विदेश की कलाकारा geri haliwell के कुत्ते समलैंगिक निकले! तो अब आधुनिक ख्याल के लोग कहेंगे इसमे क्या बड़ी बात है | पर हमारी संस्कृति ये सब allow नही करती | समलैंगिकता एक विदेशी विकृति है और हमारी संस्कृति को खा जायेगी अगर इसको रोका न गया| दरअसल भारतीय संस्कृति हिन्दी फ़िल्म के हीरो की उस बहिन के समान है जिसकी अस्मत लूटने को फिरंगी लुटेरे, भ्रष्ट नेता और दुष्ट गुंडे सदा कोशिश करते रहते हैं और बचाने वाले हैं समाज के तमाम ठेकेदार जो भारतीय संस्कृति को "बचाने" का कोई मौका नही छोड़ते | एक पुरूष दूसरे पुरूष से प्यार करे ये हमें गवारा नही क्यूंकि ये natural नही है | हाँ बड़े बड़े बाँध बनाना, सैकडों मंजिलों की इमारतें बनाना ये सब natural है | अजी साहब जब हम एक पुरूष और स्त्री के प्यार को ही नही झेल सकते तो पुरूष-पुरूष (या नारी नारी) का प्यार क्या चीज़ है

मैं सुश्री halliwell से आग्रह करता हूँ की अपने प्यारे टामी (या जो भी उन कुक्कुर श्रेष्ठ का नाम हो) को बाबा बामदेव के पास ले जाए | बाबा बामदेव जब अपनी योग विद्या से बड़े बड़ों को straight रस्ते पे ला सकते हैं तो क्या कुत्तों का योग से भला नही हो सकता? (सुश्री पैरिस हिल्टन यदि आप सुन रही हैं तो कुत्तों के कपड़े के बाद कुक्कुर योग धाँसू आईडिया है)| after all man ij aalso e sosal animal

Wednesday, August 19, 2009

कायावती को पत्र

प्रीय जगत बहन सुस्री कायावती,

आपकी माया और काया दोनों महान है | रक्षाबंधन का दिन आया और चला भी गया और आपके अनेक भैय्यों में किसी ने आपकी सुध भी न ली | यों तो इस पर्व पे बहने अपने भाइयों की सलामती की दुआएं मांगती हैं पर आपके सब भैय्ये इस दिन आपसे सलामती की दुआएं मांगते हैं | पूरा देश राखी के स्वयंवर में इतना मशगूल हुआ की आपके बारे में किसी ने न सोचा, आख़िर आपके लाल हाथों को पीला करना आपके भैय्यों का ही फ़र्ज़ बनता है| जगत कल्याण और शिलान्यास से आपको समय नही मिलता और इस बेदर्द दुनिया और जालिम समाज ने आपके 'मुलायम' दिल को कठोर बना दिया है जो आप अपने बारे में सोचना भूल गई| राखी के स्वयंवर के बाद भारतवर्ष को एक और सच का सामना करना चाहिए, कौन होगा वो बांका 'सुवर' जो हाथी पर सवार होकर आयेगा और बहन कायावती के चरण पकड़ के हाथ थाम लेगा? मैं माननीय टीवी चैनल वालों से आग्रह करता हूँ की एक और वास्तविकता शो बनाया जाए - "कौन बनेगा कायावती का पती"

आपका
क्वार्क